शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले स्काउट गाइड एवं अभिभावको का सम्मान समारोह कैम्प स्थल शाहपुरा जिले के शिवपुरा मे रखा गया।स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम 14 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने जा रही है। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर जाने वाले स्काउट गाइड का सम्मान समारोह
शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा के मुख्य अतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वरलाल धाकड़,स्थानीय संघ के अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के तत्वाधान में सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।साथ ही उनके अभिभावको का भी माल्यार्पण के साथ पगड़ी एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सर्वश्रेष्ठ स्काउट सिंटू कहार केशव सीनियर का भी पगड़ी पहनाकर पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धाकड़ ने जिला कलेक्टर से स्काउट गाइड स्थल की चार दिवारी वह एक हाल के निर्माण की मांग की गई। कार्यक्रम में योगेश मणियार,अखिल व्यास,विनोद पाराशर, मदन कँवर शर्मा आदि भामाशाहो का भी अभिनंदन व सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव नवनीत सिंह राणावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानचार्य सत्यनारण कुमावत, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारकाप्रसाद पारिक, चंद्रशेखर जोशी, रश्मि व्यास, हंसा हाड़ा, किशन लाल कहार, सुलेमान खान, सिद्धार्थ नारंग,अंकित भट्ट, विशान सारस्वत,
कलेक्टर ने सभी स्काउट गाइड व प्रशिक्षक सहित सहयोगियों को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी साथ ही आगामी दिनों मे मनाली जाने वाले स्काउट गाइड को भी शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बाल्दी द्वारा सभी को स्काउट गाइड के क्रिया कलाप एवं इनका जीवन मे महत्व और योगदान समझाया गया।